सिवाना (बाड़मेर). मादक पदार्थों की तस्करी पर रोकथाम लगाने को लेकर चलााए जा रहे मादक पदार्थ रोकथाम अभियान के तहत टीम कठित कर पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें 51 किलो डोडा-पोस्त के साथ वाहन को जब्त किया है.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: जयपुर के इस कॉलेज में 100 रुपए में लड़ा जा रहा चुनाव
इस बाबत सिवाना थानाधिकारी ने बताया कि शनिवार रात गश्त के दौरान पादरडी खुर्द मे नाकाबंदी के दौरान सामने से आ रही स्विफ्ट कार को रुकवाया. जिसमें चालक तस्कर भरत उर्फ भाकू उर्फ बालकराम देवासी निवासी गुडानाल पुलिस को देखकर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया.
पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत 29 अगस्त को आएंगे बाड़मेर
साथ ही कार में तलाशी के दौरान तीन प्लास्टिक के कट्टें में 51 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर कार को कब्जे में लिया. पुलिस की ओर से जब्त डोडा पोस्ट की बाजार कीमत तकरीबन डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही हैं. वहीं फरार आरोपी के खिलाफ़ एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है.