बालोतरा (बाड़मेर). कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर बालोतरा में प्रशासन और चिकित्सा विभाग लगातार सतर्कता बरत रहा है और लोगों को सरकार की एडवाइजरी की पालना का संदेश दिया जा रहा है. उपखण्ड में बुधवार को अलग अलग स्थानों से कोरोना के 5 संदिग्ध सामने आए हैं. सभी पांच संदिग्धों के सैंपल से लिए गए हैं और जांच के लिए भेज दिया गया है. सभी संदिग्धों को आइसोलेशन में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना के कोई भी पॉजेटिव केस सामने नहीं आने के बाद प्रशासन और चिकित्सा विभाग अब यह सुनिश्चित करने में लगा है कि जो लोग विदेश या अन्य राज्यों से आने के बाद होम कोरांटीन में चल रहे है, उन्हें भी किसी भी तरह की कोई तकलीफ नहीं है. पहले भी जब सन्दिग्ध आए थे, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके लिए चिकित्सा विभाग की अलग-अलग टीमें घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही है.
15 हजार से ज्यादा बाहर रोजगाररत
इसके अलावा मुंबई, गुजरात, मध्यप्रदेश या अन्य राज्यों और जिलों से आने वाले लोगों की भी सतत निगरानी रखी जा रही है. ऐसे लोगों के नाम, पते ओर आने के समय के बारे में पूछताछ की जा रही है. विभाग का मानना है कि ऐसे करीब 15 हजार से ज्यादा लोग है. जो जिले से बाहर या अलग-अलग राज्यों में रोजगाररत है और वे वापस लौटे हैं.
यह भी पढ़ें : SMS अस्पताल में Corona Positive मरीज को अब Robot देगा दवा और खाना
नाहटा अस्पताल प्रभारी डॉ. बलराजसिंह पवार ने बताया कि जब भी ड्यूटी से लौटते है, तो घर वाले भी हमारा ध्यान रखते हैं. जनता को लॉकडाउन की पालना करना चाहिए और घरों में रहना ही बचाव है. ईटीवी भारत की भी आपसे यही अपील है कि लॉकडाउन की पालना करें, घरों में रहें और कोरोना से देश को मुक्त करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें.