ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव : तीसरे चरण में बाड़मेर के वोटरों में दिखा उत्साह, कोविड गाइडलाइन की पालना के साथ डाले वोट - Panchayati Raj Election 2020

बाड़मेर में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हुआ. जिले के 4.15 लाख मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया है. वहीं लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कोविड-19 को देखते हुए मतदान के समय विशेष सावधानियां बरती गईं हैं.

Barmer Latest News,  Barmer News
बाड़मेर में पंचायती राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 6:07 PM IST

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव 2020 के तीसरे चरण में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान प्रक्रिया मंगलवार सुबह 7:30 बजे शुरू हो गई. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले के 4.15 लाख मतदाता 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अपने मतों के जरिए कर रहे हैं. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया. दोपहर 3:00 बजे तक 54.24 फीसदी मतदान हो गया है. मतदान बूथों के बाहर लंबी कतारें नजर आईं. मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई थी. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालना करवाते हुए मतदान करवाया गया.

बाड़मेर जिले की शिव, बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, सिणधरी और बायतु पंचायत समिति में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. 5 पंचायत समिति की 95 सीटों के लिए 259 प्रत्याशी तथा जिला परिषद के 13 वार्डों में 40 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं शाम 5 बजे तक 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदाता अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान करने पहुंचे थे.

पढ़ें- बाड़मेर में चुनाव पर्यवेक्षक ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण, 75 फीसदी रहा मतदान प्रतिशत

बता दें कि दोपहर 3:00 बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार जिले में 54.24 फ़ीसदी मतदान हो चुका था. वहीं जिले की बायतु पंचायत में सर्वाधिक मतदान 56.54 फ़ीसदी हुआ तो सबसे कम सिणधरी पंचायत समिति में 52.81 फीसदी हुआ है. इसी तरह शिव में 54.52, बाड़मेर में 51.63 और बाड़मेर ग्रामीण में 55.30 हुआ है.

बाड़मेर. पंचायती राज चुनाव 2020 के तीसरे चरण में जिला परिषद सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य पद के लिए मतदान प्रक्रिया मंगलवार सुबह 7:30 बजे शुरू हो गई. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में जिले के 4.15 लाख मतदाता 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला अपने मतों के जरिए कर रहे हैं. मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया. दोपहर 3:00 बजे तक 54.24 फीसदी मतदान हो गया है. मतदान बूथों के बाहर लंबी कतारें नजर आईं. मतदान को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई थी. कोविड-19 की गाइडलाइन का पालना करवाते हुए मतदान करवाया गया.

बाड़मेर जिले की शिव, बाड़मेर, बाड़मेर ग्रामीण, सिणधरी और बायतु पंचायत समिति में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ. 5 पंचायत समिति की 95 सीटों के लिए 259 प्रत्याशी तथा जिला परिषद के 13 वार्डों में 40 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं शाम 5 बजे तक 299 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया. लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए मतदाता अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान करने पहुंचे थे.

पढ़ें- बाड़मेर में चुनाव पर्यवेक्षक ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण, 75 फीसदी रहा मतदान प्रतिशत

बता दें कि दोपहर 3:00 बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार जिले में 54.24 फ़ीसदी मतदान हो चुका था. वहीं जिले की बायतु पंचायत में सर्वाधिक मतदान 56.54 फ़ीसदी हुआ तो सबसे कम सिणधरी पंचायत समिति में 52.81 फीसदी हुआ है. इसी तरह शिव में 54.52, बाड़मेर में 51.63 और बाड़मेर ग्रामीण में 55.30 हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.