बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले के सिणधरी थाना इलाके के टाकू बेरी गांव में दर्दनाक हादसा सामने आया. सोमवार को गायब हुए तीन बच्चे का शव मंगलवार को तालाब में मिला. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकलवाया.
जानकारी के अनुसार जिले के सिणधरी थाना इलाके में एक दिन पहले अपने घर से बिना बताए निकले बच्चों का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई. दरसअल, सोमवार दोपहर को गांव से राकेश, गंगाराम और किशोर अपने घर से बिना किसी को बताए चले गए थे. जिसके बाद परिजनों ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर भी जारी की थी. साथ ही परिजन तीनों को लगातार ढूंढ रहे थे.
इस दौरान जब परिजन गांव के तालाब के पास पहुंचे तो देखा कि तीनों के चप्पल बाहर पड़े हुए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को बाहर निकाला. ऐसा माना जा रहा है कि तीनों की मौत पानी में डूबने से हुई है.
सिणधरी थानाधिकारी मनीराम के अनुसार तीनों के घर से नाराज होने के बहाने गांव के तालाब में गए. इसके बाद वे वहां पर जूते और कपड़े उतार कर नहाने लगे. नहाने के दोहरान तीनों पानी में डूब गए. इनमें से एक की उम्र 10 साल जबकि दो की उम्र 15 साल है. पुलिस ने तीनों के शवों को बाहर निकालकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.