बाड़मेर. जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जिले में 29 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 713 हो गई है.
जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी ने बताया कि, अब तक 21 हजार सैंपल लिए जा चुके हैं. जिनकी रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है. उनमें से 713 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. उनमें से 437 अब तक कोविड-19 केयर सेंटर से स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. जबकि 276 मरीज अभी भी एक्टिव है. इनमें से 123 मरीज होम आइसोलेशन पर है. जिसकी लगातार चिकित्सा विभाग की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. जिले में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. वहीं रिकवरी दर 55 फीसदी है.
साथ ही सैंपल रिपोर्ट आमजन को नहीं मिल रही है. जिसकी वजह से सैंपल देने वाला व्यक्ति तनावग्रस्त और चिंता में रहता है. इस बारे में सीएमएचओ ने बताया कि पॉजिटिव आने वाले मरीजों को स्टेट ऐप के जरिए एसएमएस उन्हें सूचना मिल जाती है. जबकि नेगेटिव आने वालों को नहीं मिल रही है. ऐसे में जिला स्तर पर कोई माकूल व्यवस्था की जाएगी. जिससे उन्हें भी जल्द उनकी रिपोर्ट मिल जाए. इसके साथ ही सीएमएचओ ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि, सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे तभी कोरोना से जंग जीतने में कामयाब होंगे.
ये पढ़ें: बाड़मेर के बालोतरा में कोरोना से चौथी मौत, महिला ने एम्स जोधपुर में तोड़ा दम
बता दें कि, बाड़मेर जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को बाड़मेर जिले में 29 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें से 20 सिटी के हैं. 9 जिले के अलग-अलग जगहों से है. इस तरह से जिले में कोरोना का आंकड़ा 713 हो चुका है. कोरोना ने सरकारी कार्यालय में भी दस्तक दे दी है. जिला कलेक्टर कार्यालय और रसद विभाग में एक-एक कर्मचारी भी पॉजिटिव हो गए है.