ETV Bharat / state

अपहरण कर युवक के साथ मारपीट का मामला, घायल ने जयपुर में तोड़ा दम, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - YOUTH DIES IN JAIPUR

चूरू में युवक का अपहरण कर मारपीट करने के मामले में घायल ने दम तोड़ दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया है.

धरने पर बैठे परिजन
धरने पर बैठे परिजन (ETV Bharat Churu)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 11:14 AM IST

चूरू : युवक का अपहरण कर मारपीट के मामले में गंभीर घायल भूखरेड़ी निवासी 23 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण जयपुर से एम्बुलेंस में शव लेकर रविवार देर शाम रतनगढ़ पुलिस थाना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है, जो आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं, ग्रामीण फिर से थाने में शव के साथ प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

ये है मामला : प्रकरण के अनुसार रतनगढ़ तहसील भूखरेड़ी गांव में 9 जनवरी को 24 वर्षीय मुकेश अपनी बहन सुशीला के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान उनके रिश्तेदार कृष्ण पुत्र मनोज जाट निवासी बासनी तहसील लक्ष्मणगढ़ पिकअप लेकर आए. पिकअप उसके गांव का विजेंद्र पुत्र सांवरमल चला रहा था. इन लोगों के साथ कालू पुत्र नेमीचंद ढुकिया निवासी खेड़ी और राहुल नेहरा निवासी दीवाना कुमास था. इन लोगों ने हथियारों के बल पर मुकेश के साथ मारपीट की और उसे पिकअप में डालकर गांव राजास ले गए.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन (वीडियो ईटीवी भारत चूरू)

पढे़ं. राजगढ़ में पुजारी का मंदिर से अपहरण कर लाठी डंडों से हमला, मृत समझ फेंका

राजास पहुंचने के बाद इन लोगों ने दूसरी गाड़ी मंगवाई, जिसमें तीन-चार लोग और थे. इनमें से एक पवन भी था. सब ने मिलकर मुकेश के साथ मारपीट की और 4.5 हजार रुपए नकद और चांदी की चेन छीनकर ले गए. मुकेश के 54 वर्षीय पिता धन्नाराम जाट निवासी भूखरेड़ी ने रतनगढ़ पुलिस थाना में 10 जनवरी को मामला भी दर्ज करवाया था. वहीं, वारदात में घायल युवक को जिला अस्पताल से चूरू रेफर किया गया, जहां से उसे बीकानेर और बाद में जयपुर रेफर किया गया. वहीं, जयपुर में शनिवार को युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए रविवार को पुलिस थाना में शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस थाना का घेराव भी किया.

चूरू : युवक का अपहरण कर मारपीट के मामले में गंभीर घायल भूखरेड़ी निवासी 23 वर्षीय युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण जयपुर से एम्बुलेंस में शव लेकर रविवार देर शाम रतनगढ़ पुलिस थाना पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने लगे. रतनगढ़ थानाधिकारी दिलीप सिंह ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है, जो आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. वहीं, ग्रामीण फिर से थाने में शव के साथ प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

ये है मामला : प्रकरण के अनुसार रतनगढ़ तहसील भूखरेड़ी गांव में 9 जनवरी को 24 वर्षीय मुकेश अपनी बहन सुशीला के साथ खेत में काम कर रहा था. इसी दौरान उनके रिश्तेदार कृष्ण पुत्र मनोज जाट निवासी बासनी तहसील लक्ष्मणगढ़ पिकअप लेकर आए. पिकअप उसके गांव का विजेंद्र पुत्र सांवरमल चला रहा था. इन लोगों के साथ कालू पुत्र नेमीचंद ढुकिया निवासी खेड़ी और राहुल नेहरा निवासी दीवाना कुमास था. इन लोगों ने हथियारों के बल पर मुकेश के साथ मारपीट की और उसे पिकअप में डालकर गांव राजास ले गए.

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन (वीडियो ईटीवी भारत चूरू)

पढे़ं. राजगढ़ में पुजारी का मंदिर से अपहरण कर लाठी डंडों से हमला, मृत समझ फेंका

राजास पहुंचने के बाद इन लोगों ने दूसरी गाड़ी मंगवाई, जिसमें तीन-चार लोग और थे. इनमें से एक पवन भी था. सब ने मिलकर मुकेश के साथ मारपीट की और 4.5 हजार रुपए नकद और चांदी की चेन छीनकर ले गए. मुकेश के 54 वर्षीय पिता धन्नाराम जाट निवासी भूखरेड़ी ने रतनगढ़ पुलिस थाना में 10 जनवरी को मामला भी दर्ज करवाया था. वहीं, वारदात में घायल युवक को जिला अस्पताल से चूरू रेफर किया गया, जहां से उसे बीकानेर और बाद में जयपुर रेफर किया गया. वहीं, जयपुर में शनिवार को युवक ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए रविवार को पुलिस थाना में शव रखकर प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों ने पुलिस थाना का घेराव भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.