बाड़मेर. बीते दिनों बाड़मेर शहर में व्यापारी के साथ हुई 6 लाख की लूट के मामले में बाड़मेर पुलिस को सफलता हाथ लगी है. जिला पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर पूरे मामले का खुलासा किया. पुलिस ने दो आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने मौज मस्ती के लिए वारदात को अंजाम दिया था.
जिला पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने बताया कि 1 मार्च को बाड़मेर शहर के गांधीनगर इलाके में कोल्ड ड्रिंक व्यापारी सुंदरलाल सिंधी रात्रि के करीब 10 बजे सेंट पॉल स्कूल रोड स्थित गोदाम से शास्त्री नगर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान गांधीनगर इलाके में अज्ञात बदमाशों ने बिना नंबर के बोलेरो गाड़ी से व्यापारी की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. व्यापारी के नीचे गिरते ही बदमाशों ने उसपर पिस्तौल तान दी और पैसों से भरा बैग और लैपटॉप लूटकर फरार हो गए. पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू की.
इस पूरे मामले में अब पुलिस को सफलता हाथ लगी है. एसपी दिंगत आनंद ने बताया कि उक्त वारदात की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की गई. पुलिस ने धोरीमन्ना इलाके से कमलेश कुमार निवासी जालोर व श्रवण कुमार निवासी झाब को बापर्दा गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 5 अपने साथियों के साथ उक्त लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है.
बदमाशों ने पहले की व्यापारी की रेकी : पुलिस के अनुसार बदमाशों ने कोल्ड ड्रिंक व्यापारी की रेकी कर उसके बारे में जानकारी जुटाई. व्यापारी सुंदरलाल रोज नकदी लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर सरदारपुरा लेकर जाते हैं. इस बात की जानकारी महाबार गांव निवासी एक बदमाश को थी. उसने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. बदमाशों ने व्यापारी से 6 लाख 10 हजार रुपये की नकदी, लैपटॉप और जरूरी कागजात लूट लिए थे.
मौज मस्ती के लिए दिया वारदात को अंजाम : एसपी दिंगत आनंद के अनुसार इस वारदात में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई है. पुलिस पकड़े गए बदमाशों से लूटी गई राशि और अन्य सामान के संबंध में पूछताछ कर रही है. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने मौज मस्ती के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया.