सिवाना (बाड़मेर). क्षेत्र से निकलने वाले नेशनल हाईवे 325 के मायलावास चौराहे और मोकलसर गांव में सोमवार को दो अलग-अलग हादसे में 6 लोग घायल हो गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार मायलावास चौराहे पर सोमवार शाम को टैक्सी और मोटरसाइकिल की भयानक भिड़ंत हो गई, जिसमें 5 लोग घायल हो गए.
ग्रामीणों की मदद से घायलों को मोकलसर पीएससी लाया गया. जहां पर दो लोगों की गंभीर हालात देखते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. आकाश बोड़ा ने उन्हें बालोतरा रैफर किया. इएमटी गणपत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बाइक सवार देवाराम की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई.
मोकलसर पुलिस चौकी हेड कांस्टेबल प्रहलादाराम जाट ने बताया कि मायलावास चौराहे पर टैक्सी और मोटरसाइकिल की टक्कर से महेन्द्र, देवाराम, प्रवीण, दिलीप, अनुजा घायल हो गए. सभी घायलों को मोकलसर प्राथमिक चिकित्सालय लाया गया. जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. आकाश बोड़ा ने प्राथमिक उपचार कर देवाराम और प्रवीण को बालोतरा रैफर किया. जिसमे देवाराम निवासी जालोर की बीच रास्ते मे मौत हो गई.
पढ़ेंः जोधपुर : आंखों में मिर्च पाउडर डाल मोबाइल छीन ले गए बदमाश, घटना CCTV कैमरे में कैद
वहीं, दूसरी घटना मायलावास चौराहे पर हुई. जहां सोमवार दोपहर में जालोर की तरफ जा रही एक बाइक मोकलसर चौकी के आगे फिसल गई. जिसमें बाइक सवार पुखराज और किशन दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसे मोकलसर पीएससी में प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत को देखते हुए 108 एम्बुलेंस से बालोतरा के नाहटा अस्पताल रेफर किया गया.