बाड़मेर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 68 पर एक सड़क हादसा (Road Accident in Barmer) घटीत हो गया. हादसे में कुशल वाटिका के पास बोलेरो कैंपर और कार के बीच जबरदस्त तरीके से टक्कर हो गई. घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि महिला समेत दो लोग घायल हो गए.
टायर फटने से पलटी गाड़ी : जानकारी के अनुसार बोलेरो कैंपर गुजरात के कच्छ निवासी मनु भाई का परिवार रामदेवरा दर्शन करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 68 पर कुशल वाटिका के पास सामने से आ रही गाड़ी से भिड़ंत हो गई. जिसके बाद गाड़ी का टायर फट गया और गाड़ी पलट गई. घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाया गया, जहां बोलेरो चालक की मौत हो गई. जबकि एक महिला सहित दो अन्य घायल हो गए.
यह भी पढ़ें- धौलपुर में पति ने दोस्तों संग मिल पत्नी पर किया आयरन रॉड से वार, अधमरा कर आरोपी फरार
सदर थाना पुलिस के अनुसार कुशल वाटिका के पास सड़क हादसे की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे मौका मुआयना किया गया. सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जिसके शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे में एक महिला सहित दो अन्य घायल हुए हैं. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर स्विफ्ट गाड़ी (कार) के चालक की तलाश शुरू कर दी है.