बारां. जिले में पुलिस अपराधियों पर नकेल नहीं डाल पा रही है. सोमवार को अपराधियों ने सरेराह एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हत्या पुरानी रंजिश को लेकर की गई है. अचानक हुई फायरिंग की वारदात से पूरे बारां शहर में सनसनी फैल गई है और लोग दहशत में आ गए.
बता दें कि बारां शहर के अंजुमन चौराहे पर आपसी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने तारिक पर देशी कट्टे से फायर कर दिया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे कोटा रेफर कर दिया गया है. कोटा के एमबीएस अस्पताल में युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
पढ़ें- देवता तुल्य होते है सीमा पर शहीद होने वाले जवान : बाजौर
कोतवाली थानाधिकारी राजेन्द्र मीणा ने बताया कि आपसी रंजिश के चलते अंजुमन चौराहे पर फायरिंग हो गई. जिसमें तारिक नाम का युवक गंभीर घायल हो गया था, जिसे कोटा रैफर किया गया. जहां उसकी मौत हो गई है. फायरिंग करने वालों में अनवर, कालागट्टा, शाहरुख और शादाब का नाम सामने आया है.
मामले की जांच की जा रही है. बारां जिले में कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ती जा रही है. एक महीने में ये चौथा मर्डर है. इससे पहले पाठेड़ा, सीसवाली और माथना गांव में हत्या के मामले सामने आए हैं. वहीं सीसवाली में हुए ज्वैलर के मर्डर में तो पुलिस 25 दिन बाद भी खाली हाथ ही है.