अंता (बारां). क्षेत्र में शुक्रवार शाम को काली सिंध नदी की पुलिया से 22 वर्षीय युवक सेल्फी लेते समय 80 फीट नीचे नदी में गिर गया. हालांकि इस बीच युवक लगभग 3 घंटे तक नदी के बीचों बीच फंसा रहा. जिसे पुलिस की ओर से भी निकलवाने का प्रयास किया गया, लेकिन असफल होने पर एसडीआरएफ की टीम को बारां से बुलाया गया. एसडीआरएफ टीम ने काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर युवक को सही सलामत नदी से बाहर निकाल लिया.
डीएसपी जिनेन्द्र जेन ने इस बारे में बताया कि काली सिंध नदी की पुलिया से सेल्फी लेते समय 22 वर्षीय युवक 80 फीट नीचे नदी में गिर गया, जो बाद में नदी के बीच ही फंसा रहा. ऐसे में बारां से एसडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू करके युवक को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला गया.इस दौरान मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्र हो गई.
युवक को नदी से निकालने के बाद अंता चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उसका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. नदी में गिरे युवक के सही सलामत बाहर आने के बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.