अंता (बारां). जिले के अटरू में एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब अपने स्वयं के घर पर अन्य व्यक्ति की ओर से कब्जा किए जाने से आहत एक युवक तहसील कार्यालय के पीछे स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया. युवक के टंकी पर चढ़ने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और एक घंटे की मशक्कत के बाद समझाइश कर युवक को नीचे उतारा.
वहीं तहसीलदार सियाराम मीणा ने बताया कि युवक राजेंद्र मेघवाल के मकान पर कन्हैया ने कब्जा कर के किसी ओर को बेच दिया था. उनकी ओर से मामले की पुलिस में शिकायत भी की गई थी, मगर न्याय नहीं मिला. इस बात को लेकर शुक्रवार को युवक पानी की टंकी पर चढ़ गया. पुलिस की ओर से उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर युवक को 1 घंटे बाद नीचे उतारा दिया गया. पुलिस ने युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
पढ़ेंः पायलट की देखरेख में होगा पंचायत चुनाव, किसी दूसरे का प्रश्न ही नहीं उठता : अविनाश पांडे
बता दें कि सरकार और कलेक्टरों ने पूर्व की घटनाओं को देखते हुए पानी की टंकियों की सीढ़ियों पर गेट लगाने के आदेश पूर्व में दे रखे हैं. मगर यहां उपखंड अधिकारी कृष्ण गोपाल जोजन की नींद घटना के बाद खुली है. एसडीओ ने आनन-फानन में जलदाय विभाग के अभियंताओं को टंकी मार्ग पर ताले लगाने की हिदायत दी है.