छबड़ा (बारां). जिले के छबड़ा के कडेयावन स्थित चारागाह भूमि पर बजरी का अवैध खनन करते समय कढार ढहने से एक मजदूर की मिट्टी में दब जाने से मौत हो गई. मृतक के परिजनों और खनन माफियाओं ने मृतक के शव को छबड़ा चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. चिकित्सालय में मेडिकल टीम की ओर से शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
पढ़ें- डूंगरपुर: थ्रेसर में सिर फंसने से युवक की दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार कडेयावन निवासी मृतक रामनिवास सहरिया अपने एक अन्य साथी के साथ बजरी का अवैध खनन कर रहा था. इसी दौरान अचानक से ऊपर से एक कढार ढह गई और रामनिवास मिट्टी और बजरी के नीचे दब गया. इसके बाद मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना रामनिवास के परिजनों को दी.
घटनी की सूचना मिलने पर रामनिवास के परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक रामनिवास की मौत हो चुकी थी. इसके बाद ग्रामीणों ने युवक के शव को छबड़ा चिकित्सालय लाया, जहां पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.
वहीं, दूसरी ओर घटना को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष सीपी गेरा के नेतृत्व में ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर विरोध जताया. उन्होंने अवैध खनन को रोकने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.