अंता (बारां). अंता के समीप स्थित दुगारी में बुधवार रात को एक गजब नजारा देखने को मिला. दरअसल, बारात में स्टेज पर नाचने और कुछ अन्य बातों को लेकर मारपीट हो गई और बारातियों को बिन दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा. हालांकि मामले को पुलिस थाने में दर्ज करवा दिया गया है.
कुछ यूं था मामला...?
दरअसल, दुगारी गांव में फतेहपुर से बारात आई थी. ऐसे में स्टेज पर नाचने को लेकर मारपीट शुरू हो गई. इतना ही नहीं देखते ही देखते डीजे में भी तोड़फोड़ करना शुरू कर दिए. गजब तो तब हो गया, जब कुछ लोग दुल्हन के भाई की भी पिटाई शुरू कर दिए. हंगामा इतना बढ़ गया कि बारात बिन दुल्हन के ही वापस लौट आई.
यह भी पढ़ेंः बारां: तीसरे चरण में 27 ग्राम पंचायतो में चुनाव संपन्न, सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
दुल्हन के फूफा दुर्गा शंकर नागर ने बताया कि बारात में कुछ युवकों ने शराब पी रखी थी, जिन्होंने दुल्हन को मंच पर नहीं बैठने दिया. बाद में दुल्हन को अलग कुर्सी पर बैठा दिया गया. उसके बाद बारात की तरफ से 50 हजार रुपये की मांग की जाने लगी. ऐसे में दुल्हन स्टेज छोड़कर शादी से इनकार करते हुए घर चली गई.
बाद में बारातियों ने उत्पात मचाते हुए कुर्सियों को उठाकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. डीजे में तोड़फोड़ की गई, कमरे की खिड़की के कांच फोड़ दिए गए और दुल्हन के भाई सहित कुछ परिजनों के साथ मारपीट भी की गई. मामले को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है.