अंता (बारां). नगर पालिका की ओर से शिवाजी चौक के पास बस स्टैंड में लाखों की लागत से सुलभ शौचालय बनवाया गया है, जो पिछले एक साल से उद्घाटन का इंतजार कर रहा है, लेकिन उद्घाटन नहीं होने के कारण आमजन को भी इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है.
ऐसे में अब असामाजिक तत्वों ओर से इसे निशाना बनाया जा रहा है. इन सुलभ शौचालयों के उद्घाटन को लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया जा चुका है, लेकिन इनका समय पर उद्घाटन नहीं होने के कारण अब असामाजिक तत्वों ने इनमें तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया है. शिवाजी चौक पर स्थित सुलभ शौचालय के असामाजिक तत्वों ने कांच फोड़ दिए गए है. इसके बावजूद भी अधिकारी बेखर बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें- मगरमच्छ की सूचना पर नहीं पहुंचे वनकर्मी, ग्रामीणों ने रस्सी से बांध बाइक से घसीटा
इसी तरह से सरदार बल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में एक करोड़ की लागत से बनवाया गया बेडमिन्टन होल भी उद्घाटन के इंतजार में डेढ़ वर्ष से ताले में कैद है. ऐसे में खिलाड़ियो को भी इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. वहीं, साढ़े 4 करोड़ की लागत से खेमजी तालाब पर बनवाया गया पार्क भी लम्बे अर्से से उद्घाटन को तरस रहा है, परन्तु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.