बारां. जिले में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत एक कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बना हुआ है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ खुद कागजों में हेर-फेर कर पेंशन दिलाने की बात कबूल कर रहे हैं. वे वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि हमने 45 साल के व्यक्ति को 60 का बनाकर पेंशन दिलवाई है. वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व विधायक ने इस मामले में सफाई भी दी है.
वहीं, पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने अपने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं 9 साल पूर्व विधायक रहा हूं. हमारे वर्तमान विधायक प्रताप सिंह सिंघवी क्षेत्र में जाकर कहते हैं करण सिंह ने फर्जी पेंशन बांट दी, इसलिए उन्हें जवाब देने के लिए यह एक जुमला फेंका है. उन्होंने अपने इस बयान को एक जुमला करार दिया है. उनका कहना है कि जिस प्रकार मोदी जी ने 15 लाख रुपए देने का जुमला दिया, वैसा ही इस बयान को माना जाए.
दरअसल, ये वीडियो कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत रविवार को छीपाबड़ौद उपखंड मुख्यालय के खजुरिया गांव में बालाजी मंदिर परिसर में नुक्कड़ सभा का है. कार्यक्रम में छबड़ा से कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने अपना उद्बोधन देते हुए खुले मंच से बताया कि किस तरह उन्होंने कागजों में हेर फेर कर लोगों को पेंशन दिलवाई है.
उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमने किसी का काम नहीं रोका, न ही किसी का आवास रोका. किसी की पेंशन भी नहीं रोकी है. यहां तक कि हमने 45 साल के व्यक्ति को 60 साल का बनाकर पेंशन दिलवाई है. पूर्व विधायक की इस बात पर कार्यक्रम में मौजूद लोग तालियां भी बजा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भगवान के मंदिर में मैं झूठ नहीं बोलूंगा. पूर्व विधायक का ये बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.