बारां. कोतवाली थाना के रीको औद्योगिक क्षेत्र में रविवार को एक ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना का पता चलते ही आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया. लोगों ने ट्रक पर पथराव करने की भी कोशिश की.
लोगों ने सड़क जााम कर किया प्रदर्शन: डीएसपी राजेंद्र मीणा ने बताया कि रविवार को ये हादसा हुआ है. दोनों युवकों की मौत के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने दोनों शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. अक्रोशित भीड़ मृतकों के परिजन को 25-25 लाख रुपए मुआवजा, परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने की मांग पर अड़ी हुई है. पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी समझाइश के प्रयास कर रही है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, जबकि ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
पहले भी हो चुकें हैं ऐसे हादसे: दुर्घटना के बाद कोतवाली सीआई राजेश खटाना मय जाप्ता, डीएसपी राजेंद्र मीणा, एसडीएम दीपक मित्तल समेत आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच हैं. लोगों से समझाइश की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार दोनों मृतक युवक पास के ही गांव गजनपुरा के निवासी थे. युवक रीको में दूध लेने आए थे, जहां से वापस लौटते समय यह हादसा हो गया.