ETV Bharat / state

बारांः ग्राम सेवा सहकारी का सचिव 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बारां की एसीबी टीम ने रिश्वत लेते हुए सहकारी समिति के सचिव राहुल सुमन को गिरफ्तार कर लिया. सचिव के खिलाफ सहकारी समिति के सदस्य के बेटे ने शिकायत दर्ज कराई थी की सचिव एक फाइल को पास करने के बदले में 3 हजार रुपए मांग रहा है. जिसके बाद एसीबी ने कार्रवाई कर सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

author img

By

Published : May 28, 2020, 10:43 AM IST

3 thousand bribe, 3 हजार रिश्वत
सहकारी समिति का सचिव 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बारां. पीपलोद ग्राम सेवा सहकारी समिति के सचिव राहुल सुमन को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. बता दे की एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति के सचिव को 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.

सहकारी समिति का सचिव 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी बारां सीआई ज्ञानचंद मीणा ने बताया की 18 मई को पीपलोद ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य के बेटे ओमप्रकाश ने बारां एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसके पिता ने फसली ऋण के लिए 7 सितंबर 2019 को ऑनलाइन आवेदन किया किया था. जिसके दस्तावेज उन्होंने सचिव राहुल के पास जमा कराए थे. जिसके बाद राहुल उनसे उस फाइल को पास करने के बदलें में 3 हजार की रिश्वत मांग रहा था.

पढ़ेंः राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर सील, 7 मई के बाद से अब कैसे हैं हालात...देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

काफी समय बीत जाने के बाद भी जब सचिव ने फाइल पास नहीं की तो फरियादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करा दी. 18 मई को शिकायत दर्ज कराने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया, जो सही पाया गया. जिसके बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने राहुल सुमन को केंद्रीय सहकारी बैंक अटरू के सामने फरियादी ओमप्रकाश से 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी फिलहाल आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर बारां ले आयी है. जहां सचिव राहुल सुमन से पूछताछ किया गया.

बारां. पीपलोद ग्राम सेवा सहकारी समिति के सचिव राहुल सुमन को एसीबी की टीम ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. बता दे की एसीबी की टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति के सचिव को 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया.

सहकारी समिति का सचिव 3 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

एसीबी बारां सीआई ज्ञानचंद मीणा ने बताया की 18 मई को पीपलोद ग्राम सेवा सहकारी समिति के सदस्य के बेटे ओमप्रकाश ने बारां एसीबी में शिकायत दर्ज कराई थी कि, उसके पिता ने फसली ऋण के लिए 7 सितंबर 2019 को ऑनलाइन आवेदन किया किया था. जिसके दस्तावेज उन्होंने सचिव राहुल के पास जमा कराए थे. जिसके बाद राहुल उनसे उस फाइल को पास करने के बदलें में 3 हजार की रिश्वत मांग रहा था.

पढ़ेंः राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर सील, 7 मई के बाद से अब कैसे हैं हालात...देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

काफी समय बीत जाने के बाद भी जब सचिव ने फाइल पास नहीं की तो फरियादी ने एसीबी में शिकायत दर्ज करा दी. 18 मई को शिकायत दर्ज कराने के बाद एसीबी ने मामले का सत्यापन किया, जो सही पाया गया. जिसके बाद बुधवार को एसीबी की टीम ने राहुल सुमन को केंद्रीय सहकारी बैंक अटरू के सामने फरियादी ओमप्रकाश से 3 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. एसीबी फिलहाल आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर बारां ले आयी है. जहां सचिव राहुल सुमन से पूछताछ किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.