अंता (बारां). नेशनल हाईवे 27 स्थित एक ढाबे के बाहर बुधवार को करंट की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग झुलस गए. उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. सभी ढाबे के स्टाफ बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया.
अंता थाने के पुलिस निरीक्षक राम लक्ष्मण गुर्जर ने बताया कि नेशनल हाईवे पर पलायथा से अंता के बीच में ठीकरिया पेट्रोल पंप के पास एक ढाबा स्थित है, जहां पर करंट फैलने से ये हादसा हुआ है. घटना करीब दोपहर में 12 बजे के आसपास की है. इसमें दो लोगों की मौत हुई है, जबकि दो लोग झुलस गए हैं. हादसे के कारण के संबंध में जांच की जा रही है. इस मामले में मर्ग दर्ज कर जांच की जाएगी.
पढ़ें. Sawai Madhopur Youth Died : मेले में करंट लगने से 12 वर्षीय बालक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
हाईटेंशन लाइन से छू गई सीढ़ी : ढाबे के मालिक हेमंत सुमन ने बताया कि ढाबे पर बिजली लाइन में कुछ खराबी आ गई थी, जिसे दुरुस्त करने के लिए मजदूर पास के पेट्रोल पंप से सीढ़ी लेकर आ रहे थे. इसी दौरान यह सीढ़ी बाहर से गुजर रही बिजली की हाईटेशन लाइन से छू गई, जिसके चलते करंट फैल गया. सीढ़ी को पकड़े हुए ढाबे का चार स्टाफ इसकी चपेट में आ गए. हादसे में क्वासपुरा निवासी महेश और बम्बोरी निवासी रामस्वरूप की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर हालत में बम्बोरी निवासी कुलदीप और क्वासपुरा निवासी राहुल को अंता के अस्पताल में ले जाया गया है. ढाबा संचालक हेमंत सुमन के अनुसार मृतक महेश और रामस्वरूप तंदूर पर काम करते थे, जबकि राहुल और कुलदीप वेटर का काम करते थे.