ETV Bharat / state

बारां: कुएं में गिरने से दो बालिकाओं की मौत

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 12:26 AM IST

बारां के छबड़ा में दो बालिकाओं की मौत होने के मामला सामने आया है. गजब तो तब हो गया जब दोनों बालिकाओं का अंतिम संस्कार बिना पुलिस को बताए ही कर दिया गया.

baran news  etv bharat news  news of chhabra  innocent girls died  batavara Village  death by falling in a well
कुएं में गिरने से दो बालिकाओं की मौत

छबड़ा (बारां). छबड़ा क्षेत्र के बटावदा पार गांव में गुरुवार देर शाम नहाते समय दो मासूम बालिकाओं के कुएं में गिर जाने से मौत हो गई. मृतक बालिकाओं के परिजनों ने पुलिस को बिना बताए ही दोनों मृतक बालिकाओं का अंतिम संस्कार कर दिया.

कुएं में गिरने से दो बालिकाओं की मौत

जानकारी के मुताबिक दोनों बालिकाएं अपने मकाने के पास बने कुएं पर नहा रही थी. ऐसे में अचानकर नहाते समय दोनों के पैर फिसल गए और दोनों कुएं में गिर गईं. फिलहाल, मृतक बच्चियों में सुबत्रा (8 साल) और शविना (6 साल) की थी.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर: पुलिस ने 40 फीट गहरे कुएं में गिरे युवक को सकुशल निकाला बाहर

फिलहाल, दोनों बालिकाओं के कुएं में गिरने का पता परिजनों को तुरंत नहीं लगा. जब वे कुएं में देखे तो पता चला कि दोनों के शव कुएं के अंदर पानी में तैर रहे हैं. इस घटना की जानकारी परिजनों ने बिना पुलिस वालों को बताएं ही मृतक बालिकाओं का अंतिम संस्कार कर दिया.

छबड़ा (बारां). छबड़ा क्षेत्र के बटावदा पार गांव में गुरुवार देर शाम नहाते समय दो मासूम बालिकाओं के कुएं में गिर जाने से मौत हो गई. मृतक बालिकाओं के परिजनों ने पुलिस को बिना बताए ही दोनों मृतक बालिकाओं का अंतिम संस्कार कर दिया.

कुएं में गिरने से दो बालिकाओं की मौत

जानकारी के मुताबिक दोनों बालिकाएं अपने मकाने के पास बने कुएं पर नहा रही थी. ऐसे में अचानकर नहाते समय दोनों के पैर फिसल गए और दोनों कुएं में गिर गईं. फिलहाल, मृतक बच्चियों में सुबत्रा (8 साल) और शविना (6 साल) की थी.

यह भी पढ़ेंः उदयपुर: पुलिस ने 40 फीट गहरे कुएं में गिरे युवक को सकुशल निकाला बाहर

फिलहाल, दोनों बालिकाओं के कुएं में गिरने का पता परिजनों को तुरंत नहीं लगा. जब वे कुएं में देखे तो पता चला कि दोनों के शव कुएं के अंदर पानी में तैर रहे हैं. इस घटना की जानकारी परिजनों ने बिना पुलिस वालों को बताएं ही मृतक बालिकाओं का अंतिम संस्कार कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.