ETV Bharat / state

Truck thief arrested in Baran : ट्रक सहित आरोपी गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला...

मांगरोल थाना पुलिस ने ट्र्रक चोरी के आरोप में एक जने को गिरफ्तार किया है. आरोपी से चोरी किया गया ट्रक भी बरामद किया (Theft accused arrested with stolen truck) गया है. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पहले पीड़ित के यहां ड्राइवर का काम करता था.

Truck thief arrested in Baran
ट्रक चोरी का फरार आरोपी ट्रक सहित गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 5:53 PM IST

बारां. मांगरोल थाना पुलिस ने ट्रक चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार (Truck thief arrested by Baran Police) किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी गया ट्र्रक भी बरामद कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पहले पीड़ित के यहां ड्राइवर का काम करता था.

जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना ने बताया कि गत 6 दिसंबर को मोहम्मद हनीफ पुत्र सुलेमान ने थाना मांगरोल पर शिकायत दी थी कि 9 अक्टूबर को शाम के समय उसने अपना ट्रक इटावा रोड पर खड़ा कर दिया था. जब वह अपने ट्रक की सफाई करने गया, तो पता चला कि ट्रक गायब था.

पढ़ें: Theft Case in Kota : सीमेंट फैक्ट्री की कॉलोनी में एक महीने में चोरी की दूसरी बड़ी घटना, आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे

आरोपी असलम को ट्रक ले जाते समय मितराज सोनी ने देख लिया था. जब पीड़ित ने आरोपी के घर जाकर देखा, तो न तो आरोपी मिला और ना ही ट्रक. पीड़ित का कहना है कि आरोपी पहले उसके यहां ट्रक ड्राइविंग का काम करता था. पुलिस ने आरोपी असलम मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. असलम मोहम्मद के कब्जे से चोरी किया गया ट्रक भी बरामद कर लिया गया है.

बारां. मांगरोल थाना पुलिस ने ट्रक चोरी के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार (Truck thief arrested by Baran Police) किया है. पुलिस ने आरोपी से चोरी गया ट्र्रक भी बरामद कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी पहले पीड़ित के यहां ड्राइवर का काम करता था.

जिला पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना ने बताया कि गत 6 दिसंबर को मोहम्मद हनीफ पुत्र सुलेमान ने थाना मांगरोल पर शिकायत दी थी कि 9 अक्टूबर को शाम के समय उसने अपना ट्रक इटावा रोड पर खड़ा कर दिया था. जब वह अपने ट्रक की सफाई करने गया, तो पता चला कि ट्रक गायब था.

पढ़ें: Theft Case in Kota : सीमेंट फैक्ट्री की कॉलोनी में एक महीने में चोरी की दूसरी बड़ी घटना, आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतरे

आरोपी असलम को ट्रक ले जाते समय मितराज सोनी ने देख लिया था. जब पीड़ित ने आरोपी के घर जाकर देखा, तो न तो आरोपी मिला और ना ही ट्रक. पीड़ित का कहना है कि आरोपी पहले उसके यहां ट्रक ड्राइविंग का काम करता था. पुलिस ने आरोपी असलम मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. असलम मोहम्मद के कब्जे से चोरी किया गया ट्रक भी बरामद कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.