ETV Bharat / state

बारां: छबड़ा में थ्रेसर और मारुति में टक्कर, तीन लोग घायल

बारां के छबड़ा में सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा थ्रेसर और मारुति की टक्कर के चलते हुआ है. हादसे में तीन लोग घायल हो गए.

three people injured  बारां न्यूज  छबड़ा न्यूज  सड़क हादसा  road accident  Chhabra News  Baran News
सड़क हादसे में तीन लोग घायल
author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:01 AM IST

छबड़ा (बारां). छबड़ा में सोमवार देर रात सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें छह साल की बच्ची के गंभीर घायल होने के चलते उसके बारां रेफर किया गया है. हादसा छबड़ा-कुंभराज मार्ग पर हुआ है.

सड़क हादसे में तीन लोग घायल

जानकारी के मुताबिक छबड़ा-कुंभराज मार्ग पर मारुति और थ्रेसर-ट्राली की भिड़ंत हो गई. मारुति में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिसमें 6 वर्षीय मासूम बच्ची की स्थिति गंभीर होने से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: अलवर: अज्ञात ट्रक की चपेट में आने वाले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

अटरू सुभाष नगर निवासी रामचरण प्रजापत और उनकी पोती 6 वर्षीय रिया प्रजापत व सिकन्दर जो कि सेमली गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. वापसी में सेमली से अटरू जाते वक्त कुंभराज मार्ग पर झड़खेड़ी के रास्ते पर सामने से आ रहे थ्रेसर में मारुति वेन जा घुसी. वहीं मारुति वैन भी जर्जर हो गई. एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां 6 वर्षीय मासूम की स्थिति गम्भीर होने से चिकित्सकों ने बारां रेफर कर दिया.

छबड़ा (बारां). छबड़ा में सोमवार देर रात सड़क हादसा हुआ है. हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें छह साल की बच्ची के गंभीर घायल होने के चलते उसके बारां रेफर किया गया है. हादसा छबड़ा-कुंभराज मार्ग पर हुआ है.

सड़क हादसे में तीन लोग घायल

जानकारी के मुताबिक छबड़ा-कुंभराज मार्ग पर मारुति और थ्रेसर-ट्राली की भिड़ंत हो गई. मारुति में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिसमें 6 वर्षीय मासूम बच्ची की स्थिति गंभीर होने से चिकित्सकों ने रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: अलवर: अज्ञात ट्रक की चपेट में आने वाले व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत

अटरू सुभाष नगर निवासी रामचरण प्रजापत और उनकी पोती 6 वर्षीय रिया प्रजापत व सिकन्दर जो कि सेमली गांव में अपने रिश्तेदार के यहां गए हुए थे. वापसी में सेमली से अटरू जाते वक्त कुंभराज मार्ग पर झड़खेड़ी के रास्ते पर सामने से आ रहे थ्रेसर में मारुति वेन जा घुसी. वहीं मारुति वैन भी जर्जर हो गई. एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को छबड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां 6 वर्षीय मासूम की स्थिति गम्भीर होने से चिकित्सकों ने बारां रेफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.