बारां. जिले के कोटा शिवपुरी हाईवे 27 पर समरनिया पुलिस चौकी क्षेत्र में दो बाइकों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमें तीन बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए केलवाड़ा के चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया.
पढ़ें- हज यात्रियों ने 'मक्का मदीना' की सड़कों पर लहराया तिरंगा
जानकारी के अनुसार बाइक सवार समरनिया हाट बाजार से घर जा रहे थे, तभी पीछे से दूसरी बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार एक महिला, एक लड़की और एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. घायलों में भावना भील और सुरजीबाई भील बैंठ निवासी और मनोज जाटव खांडा निवासी हैं. जिनका केलवाड़ा चिकित्सालय में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार शराब के नशे में था. केलवाड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है.