जयपुर @ 11.07 pm
कोरोना वायरस से जुड़ा मामला
एक ओर संदिग्ध मरीज अस्पताल में भर्ती
आज हुआ sms अस्पताल में भर्ती
डूंगरपुर @ 8.25 pm
- आसपुर में होटल व्यापारी पर जानलेवा हमले के तीनों आरोपी गिरफ्तार
- भाजपा नेता का पुत्र सहित 3 नामजद आरोपियों को किया गिरफ्तार
- आरोपी जितेंद्रसिंह भाजपा नेता जोरावरसिंह रायकी का के पुत्र
- आसपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
- 23 जनवरी की रात को हुआ था हमला
- - पुरानी रंजिश को लेकर बताई जा रही है घटना
डूंगरपुर @ 8.17 pm
- बिजली का तार टूटकर गिरने से महिला की जलकर मौत
- करंट के कारण घास में भी लगी आग
- आग के कारण जल गई महिला
- पाल गामड़ी निवासी सकीना डामोर उम्र 29 वर्ष है मृतका
- सदर थाना क्षेत्र की घटना
- घटना की सूचना पर पंहुची देवल चौकी पुलिस
- शव को जिला अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया
- कल गुरुवार को होगी पोस्टमार्टम की कार्रवाई
सिरोही @ 8.14 pm
- झाडोली गांव में बाइक पर पीछे बैठी महिला गिरी सड़क पर
- पीछे से आ रहे ट्रेलर के नीचे आने से महिला की हुई मौत,
- महिला की गोद में बैठा 3 साल का मासूम सुरक्षित,
- पिंडवाड़ा पुलिस ने ट्रेलर व चालक को लिया हिरासत में
जयपुर @ 7.37 pm
- संविधान की दसवीं अनुसूची की समीक्षा के लिए समिति गठित
- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के निर्देश पर समिति का हुआ गठन
- विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी बनाए गए समिति के अध्यक्ष
- उड़ीसा और कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष भी समिति में बतौर सदस्य शामिल
जयपुर @ 7.34 pm
- नगरीय विकास विभाग से बड़ी खबर
- जयपुर के पृथ्वीराज नगर की नियमन शुल्क और विकास शुल्क में हुआ परिवर्तन
- नियमन दरों में और विकास शुल्क में की गई वृद्धि
- आवासीय परियोजनआर्थ प्रति वर्ग गज के हिसाब से दरें की गई तय
- संयुक्त शासन सचिव तृतीय यूडीएच ने जारी किया आदेश
- 100 वर्ग गज के भूखण्ड की आवंटन दर 250 से बढ़ाकर 300 रूपए वर्ग गज की गई
- विकास शुल्क 550 रूपए प्रति वर्ग गज से बढ़ाकर 660 वर्ग गज किया गया
- मैरिज गार्डन के नियमन को लेकर भी हुआ निर्णय
- 1500 रूपए प्रति वर्ग गज के हिसाब से आवंटित किए जाएँगे मैरिज गार्डन
- 690 रूपए वर्ग गज विकास शुल्क के नाम पर लिए जाएँगे
करौली @ 7.07 pm
- जिला स्पेशल टीम डीएसटी की कार्रवाई,
- भारी मात्रा में अवैध शराब बेचते हुए आरोपी को किया गिरफ्तार,
- 55 पेटी देशी, अंग्रेजी शराब सहित बियर की पेटी की बरामद,
- मुखबिर की सूचना पर महावीरजी के अकबरपुर गांव में की कार्रवाई,
- पुलिस को देख एक आरोपी हुआ फरार, पुलिस सरगर्मी से कर रही है आरोपी की तलाश,
कोटा @ 6.38 pm
- बैराज के गेट नंबर 1 से चंबल नदी में कूदा एक युवक
- सूचना पर नगर निगम की रेस्क्यू टीम में पहुंची मौके पर
- पुलिस बल भी पहुंच गया है मौके पर
- युवक के शव की की जा रही है तलाश
जयपुर @ 5.46 pm
- बोर्ड प्रैक्टिकल और प्री बोर्ड परीक्षा की तिथियां टकराने का मामला
- शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर
- प्रैक्टिकल एग्जाम अब 14 फरवरी की बजाए 22 फरवरी तक लिए जाएंगे
- प्री बोर्ड एग्जाम 3 फरवरी से 14 फरवरी तक होंगे
जयपुर @ 5.14 pm
- डिस्कोम se की डांट से aen की तबियत हुई खराब
- जयपुर सिटी सर्किल का है मामला
- अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत ने लगाई थी डांट
- मुरलीपुरा ए ई एन को लगाई थी काम में लापरवाही के चलते डांट
- एईएन का ब्लड प्रेशर हो गया लो
- मुरलीपुरा के गीत ज्योति अस्पताल में ले जाना पड़ा aen को
- जानकारी मिलने पर अधीक्षण अभियंता एसके राजपूत भी पहुंचे अस्पताल
- एईइन को दवाई दिला कर फिर हुए रवाना
नागौर @ 2.35 PM
- कार व ट्रक में हुई आमने-सामने की टक्कर
- कार सवार तीन लोगों की मौत
- दो लोग हुए गम्भीर घायल
- गम्भीर घायलों को भेजा नागौर अस्पताल
- मृतक जेताराम, चेताराम, विनोद कुमावत थे जोधपुर निवासी
- सुरपालिया थाना पुलिस मौके पर
- सुरपालिया बाईपास रोड की है घटना
नागौर @ 2.01 PM
- राजस्व मंत्री हरीश चौधरी की नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को नसीहत
- बोले- किसानों के लिए राजनीती करें, किसानों पर नहीं
- नागौर में मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार की नीतियों पर साधा निशाना
- कांग्रेस कार्यालय में मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
- नवनिर्वाचित सरपंचों के सम्मान समारोह सहित कुछ अन्य सामाजिक कार्यक्रम में भी मंत्री के जाने का है कार्यक्रम
उदयपुर @ 1.20 PM
- उदयपुर में भारत बंद के दौरान हुआ लाठीचार्ज
- बंद समर्थकों पर उदयपुर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- उदयपुर के दिल्ली गेट पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
डूंगरपुर @ 12.30 PM
- झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत के बाद बवाल
- धम्बोला थाना क्षेत्र के सीमलवाड़ा कस्बे की घटना
- 32 वर्षीय युवक को थी जुकाम की शिकायत
- दीपा क्लिनिक के झोलाछाप ने लगा दिए दो इंजेक्शन
- इंजेक्शन लगते ही बिगड़ी तबियत
- कुछ ही देर में क्लिनिक में तोड़ा दम
- सीमलवाड़ा मोर्चरी में रखवाया शव
- क्लिनिक पर जमा है भीड़
- दोनों पक्षों में चल रही समझौता वार्ता
जयपुर @ 11.30 AM
- कोरोना वायरस को लेकर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस
- केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों से वीसी के जरिये लिया फीडबैक
- वीसी के बाद एसीएस रोहित कुमार सिंह ने कहा
- इंटरनेशनल एरपोर्ट पर हुई स्क्रिनिंग शुरू
- 8 इंटरनेशनल फ्लाइट आती है जयपुर एरपोर्ट पर
- आज सुबह तक चार इंटरनेशनल फ्लाइट आई जयपुर एरपोर्ट
- इनमें 550 यात्रियों की गई स्क्रिनिंग
- हालांकि प्रोटोकॉल का दूसरा सैम्पल फिर भेजा जाएगा पुणे
- चीन से आये 19 पैसेंजर्स पर भी रखी जा रही है नजर
जयपुर @ 10.30 AM
- राजस्थान के संदिग्ध मरीज का सैंपल जांच में आया नेगेटिव
- पुणे से आई रिपोर्ट के बाद चिकित्सा विभाग ने ली राहत की
- सांस
- केंद्रीय मंत्रालय ने राजस्थान को भेजे थे चाइना से लौटे 19 पैसेंजर्स के नाम
- इनमें से एक पैसेंजर को संदिग्ध मानते हुए कराया गया था एसएमएस अस्पताल में भर्ती
- इस पैसेंजर के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे NIV पुणे
- पुणे से अलसुबह मिली रिपोर्ट में मरीज के कोरोना वायरस
- नेगेटिव होने की पुष्टि
कोटा @ 9.50 AM
- कोटा में बेकरी की दुकान में तोड़फोड़ के बाद फायरिंग
- देर रात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
- बेकरी व्यापारी आरिफ ने दी थाने में शिकायत
- आपसी रंजिश के चलते आबिद व उसके साथियों पर लगाये फायरिंग के आरोप
- घटना के बाद बदमाश हुए मौके से फरार
- छत्रपुरा विज्ञान नगर इलाके की है घटना
- विज्ञान नगर थाना पुलिस जुटी मामले की जांच में
जोधपुर @ 8.30 AM
- गुर्जर आरक्षण का मामला
- सुनवाई जोधपुर से जयपुर शिफ्ट करने के लिए याचिका
- आज होगी जोधपुर में सुनवाई
बारां @ 7.50 AM
- तृतीय चरण के पंचायत चुनाव का मतदान आज
- सुबह 8 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान
- मतदान को लेकर पुलिस व प्रशासन हुवा अलर्ट
- छबड़ा ब्लॉक की सभी 27 पंचायतों पर होगा मतदान
- कुल 87 हजार 325 मतदाता करेंगे मतों का उपयोग
- आज ही होगी परिणामों की घोषणा
सिरोही @ 7.30 AM
- पंचायत राज चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज
- सिरोही और पिंडवाड़ा पंचायत समिति की 73 ग्राम पंचायत में होंगे चुनाव
- सिरोही पंचायत समिति क्षेत्र की 31 पंचायत के लिए 236 प्रत्याशी हैं मैदान में
- कुल 135545 मतदाता मताधिकार का करेंगे प्रयोग
- पिंडवाड़ा पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायत में होंगे चुनाव
- चुनावों को लेकर बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम