बारां. शनिवार देर रात शहर के लंका कालोनी क्षेत्र में 2 पक्षों में हुए आपसी झगड़े के बाद पुलिस पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए रविवार सुबह कुछ महिलाएं कोतवाली पहुंची, इस दौरान महिलाओं ने पुलिस पर धमकाने का आरोप लगाया. कोतवाली पहुंची एक पीड़ित महिला ने बताया कि पुलिस मामले में भेदभाव कर रही है और हमारे पक्ष के लोगों को उठाकर बंद कर दिया है, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों पर कोई कारवाई नहीं की जा रही है. महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम थाने आए तो पुलिस के द्वारा हमें भी थाने में बन्द करने की धमकी दी गई. उन्होने ने बताया कि पुलिस ने उन्हे धमकाते हुए कहा कि चुपचाप चले जाओ नहीं तो सभी को अंदर कर देंगे.
पुलिस ने आरोपों को बताया झूठा: कोतवाली सीआई राजेश खटाना ने बताया कि देर रात को लंका कॉलोनी में गाली गलौज के बाद दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की और से मुकदमा दर्ज कर लिया है, और दोनों पक्षों के लोगों को थाने पर बुलाकर पूछताछ की जा रही है. उन्होने कहा कि महिलाओं के द्वारा लगाए गए आरोप गलत हैं. पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होने कहा कि पुलिस निष्पक्ष रूप से कारवाई कर रही है और मामले की जांच की जा रही है.
सीआई राजेश खटाना ने कहा कि जांच की जा रही है जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार कारवाई की जाएगी. उन्होने कहा कि ये साधारण मारपीट का मामला है, दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दी गई है जिसके आदार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.