अंता(बारां). जिले के काली सिंध नदी में बहे युवक को दूसरे दिन तलाशी अभियान के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने ढूंढ़ निकाला है. बता दें कि गुरुवार सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई थी. इसी का परिणाम है कि एनडीआरएफ की टीम ने 8 घंटे के अथक प्रयास में युवक की शव को खोज निकाला.
बता दें कि कोटा निवासी अनिल रेगर अपने मित्रों सहित मामा के साथ मछली पकड़ने के लिए काली सिंध नदी पर आया था. जहां नदी में नहाते समय तेज बहाव में चले जाने के कारण काली सिंध नदी में बह गया था. वहीं उसके बह जाने से उसके मित्रों ने बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन नदी में तेज बहाव होने के कारण युवक को नहीं बचा सके.
पढ़ें- जयपुरः महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर बैठक
वहीं, जिले में केम्प कर रही एनडीआरएफ टीम को सर्च अभियान के लिए बुलाया गया था. जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार सुबह से शव को ढ़ूंढ़ना शुरु किया. वहीं, टीम ने 8 घंटे के प्रयास के बाद शव को ढूंढ़ निकालने में सफलता हासिल की है.