अंता (बारां). जिले के अंता में तीन तालाक का मामला सामने आया हे. बता दें कि एक मुस्लिम युवक ने कैरम बोर्ड लाकर अपने बेटे को देने की पेशकश की. पत्नी ने लेने से मना किया तो युवक ने स्थानीय न्यायालय के बाहर पत्नी को तीन तालाक दे दिया.
पीड़ित महिला के अनुसार उसका लगभग 6 साल से अपने पति से विवाद का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है. उन्होंने बताया कि इसी मामले में वह अदालत में पेशी पर गई थी, जहां न्यायालय गेट के बाहर उसके पति ने एक कैरमबोर्ड उसे देने की पेशकश की. पीड़िता ने बताया कि उसके मना करने के बावजूद वह जिद पर अड़ा रहा. ऐसे में जब उसने कैरम बोर्ड लेने से साफ इंकार कर दिया तो पति ने उसे तीन बार तलाक एवं रिश्ता खत्म करने की बात कहकर चल दिया. उन्होंने बताया कि साथ ही पति ने उसके परिजनों को देख लेने की धमकी भी दी. वहीं, महिला ने इस मामले को लेकर अंता थाने में प्रकरण दर्ज करवाया है.
पढ़ें- जयपुर: महिला का दाह संस्कार होने के बाद पीहर पक्ष ने दर्ज करवाया हत्या का मामला
वहीं, थानाधिकारी रूप सिंह ने बताया कि कस्बे की एक मुस्लिम महिला की ओर से एक प्रकरण दर्ज कराया गया है, जिसमें महिला का कहना कि अदालत में चल रहे प्रकरण को लेकर वह पेशी पर आई थी. जहां अदालत परिसर के बाहर उसके पति ने उसे तलाक दे दिया. थानाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में तीन तलाक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है.
थानाधिकारी ने बताया कि कुछ महीने पहले केंद्र सरकार की ओर से तीन तलाक को अपराध घोषित किया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से की गई घोषणा के बाद अंता क्षेत्र में यह पहला प्रकरण दर्ज हुआ है.