अंता (बारां). जिले के मांगरोल कस्बे में बीती रात को कांग्रेस नगर अध्यक्ष विनोद चोपड़ा की संदिग्ध मौत के चलते सनसनी फैल गई. सवेरे घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. बाद में पुलिस ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार मांगरोल कांग्रेस नगर अध्यक्ष विनोद चोपड़ा अपने निवास पर अकेले सो रहे थे, रात्रि को उनकी संदिग्ध मौत हो गई. घटना की जानकारी सवेरे मिलने पर इसकी सूचना मांगरोल थानाधिकारी को दी गई. जिसके बाद घटना स्थल पर शुभचिंतकों का हुजूम लग गया.
पढ़ें- पाली में 11 नए कोरोना केस, आंकड़ा पहुंचा 24
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया. बाद में पुलिस उपाधीक्षक जिनेन्द्र जैन ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. वारदात के बाद से मृतक के घर पर खड़ी स्प्लेंडर मोटर साइकिल गायब बताई जा रही है.
पढ़ें- जयपुर लाई जाएगी आज कर्नल आशुतोष शर्मा की पार्थिव देह, राजकीय सम्मान के साथ होगी अंत्येष्टि
परिजनों ने मृतक विनोद चोपड़ा के मुंह पर हो रहे घावों को लेकर हत्या की आशंका व्यक्त की है. मृतक के भाई सुनील गालव के अनुसार 3-4 महीने पहले भी घर में अज्ञात लोगों ने कूदकर चोरी करने का प्रयास किया था, जो मोबाइल ले जाने में सफल हुए थे. परन्तु उनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.