बारां. अंता के सरकारी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी देव सहाय गुर्जर ने बाजी मारी है. देव सहाय गुर्जर को 56 मतों से छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर विजयी घोषित किए गए हैं.
अंता स्थित राजकीय महाविद्यालय में पहली बार छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए पहली बार चुनाव हुआ, जिसमें में निर्दलीय प्रत्याशी देव सहाय गुर्जर को 56 मतों से विजयी घोषित किया गया है. छात्रसंघ अध्यक्ष के पद प्रत्याशी देव सहाय को 585 मतों में से 210 मत और एबीवीपी के रवि गहलोत को 154 मत प्राप्त हुए. यहां सरकारी कॉलेज में मतगणना को लेकर सवेरे से ही छात्रों में गहमागहमी का माहौल देखा गया. मतगणना स्थल के बाहर छात्रों द्वारा जमकर नारे बाजी की गई.
यह भी पढ़ें: वसुंधरा के गढ़ पर NSUI का कब्जा, गर्ल्स कॉलेज में हासिल की लगातार 7वीं बार जीत
मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा भी यहां अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया. अंता राजकीय महाविद्यालय में पहली बार हुए चुनाव के दौरान छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. मतगणना की घोषणा से पूर्व बड़ी संख्या में छात्र मतगणना स्थल पर जमे रहे तथा नारे बाजी करते रहे.