अंता (बारां). कहते हैं कि जब किस्मत खराब हो तो एक के बाद एक मुसीबत घर बैठे ही आ खड़ी होती है. ऐसा ही वाकया भेरू पाड़ा में रविवार को देखने को मिला. जहां कोरोना संक्रमित के चलते एक गरीब परिवार किराए के कमरे में अपना गुजर बसर कर रहा था. ऐसे में 2 दिन पहले एक सांप मकान में घुस आया और शौचालय में जा घुसा. जिसे लेकर पूरे परिवार के सामने दहशत बनी हुई है.
जीरो मोबिलिटी के चलते पूरा परिवार बाहर भी नहीं आ जा सकता है. दिन तो जैसे तैसे गुजर जाता है, लेकिन रात्रि होते ही सांप की चिंता शुरू हो जाती है. यह परिवार कोरोना संक्रमित होने के कारण पास पड़ोस के मोहल्लेवासी भी कोरोना के डर से मदद नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Special: साइकिल चलाना स्वास्थ्य के लिए कैसे है फायदेमंद?
इसकी सूचना रविवार को प्रशासन को दी गई. प्रशासन द्वारा सपेरों को बुलाया गया, लेकिन सपेरों द्वारा काफी प्रयास के बावजूद भी सांप नजर नहीं आया, जबकि घर के लोगों का कहना है कि आज भी उन्होंने सांप को शौचालय में बने छेद से गर्दन बाहर निकालते हुए देखा है. यह सांप इस कोरोना संक्रमित परिवार के लिए जी का जंजाल बना हुआ है.