बारां. जिले के अंता क्षेत्र में रविवार देर रात को हुई दो आपराधिक घटनाओं से इलाके में सनसनी फैल गई. सोरसन की झोपड़ियां में फायरिंग की घटना और अंता कस्बे में चाकूबाजी का मामला सामने आया है. इन दोनों घटनाओं में एक महिला समेत 6 लोग घायल हो गए हैं. सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे पूरा क्षेत्र छावनी में तब्दील हो गया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इन दोनों घटनाओं से क्षेत्र की राजनीति भी गरमा गई है.
चाकूबाजी में 1 और फायरिंग में 5 घायल : जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि अंता कस्बे में रविवार देर रात को एक चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस घटना में सुनील नामक युवक घायल हो गया है, उसकी गर्दन पर गहरी चोट आई है. घायल को अंता में प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर किया गया है. वहीं, सोरसन क्षेत्र में फायरिंग का एक मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला समेत 5 लोग घायल हो गए. इन घायलों को भी कोटा रेफर किया गया है. दोनों घटनाओं को राजनीति से जोड़ा जा रहा है. घटनाओं को लेकर अंता कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
पढ़ें : Baran Crime News : 4 लाख के गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त
बदल सकते है चुनावी समीकरण : घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी सहित कई पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस दोनों मामलों की गहनता से जांच कर रही है. चुनावी माहौल में इन दोनों घटनाओं से चुनावी समीकरण बदलने की भी सम्भावना जताई जा रही है. घटना के बाद अंता अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई और सभी मिलकर नारेबाजी करने लगे. जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी ने बताया कि फिलहाल माहौल शांतिपूर्ण है. ऐहतियात के तौर पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. सभी घायल खतरे से बाहर हैं. अंता पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. मामले को लेकर बीजेपी प्रत्याशी कंवरलाल मीणा भी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की.