बारां. राजस्थान सरकार महिलाओं और बेटियों को मुफ्त मोबाइल बांट रही है. इस मामले में बड़ी संख्या में लोग मोबाइल लेने पहुंचते हैं. शनिवार को ऐसा ही वाकया जिले के अटरू में सामने आया. जहां बड़ी संख्या में लोग मोबाइल लेने के लिए पहुंच गए थे, लेकिन छुट्टी होने के चलते शनिवार को मोबाइल का वितरण नहीं हुआ. जिसके बाद भड़के लोगों ने काफी हंगामा किया और कुछ कुर्सियों को भी तोड़ दिया. बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और लोगों को शांत करवाया गया और वापस रवाना किया.
मामला अटरू की पंचायत समिति के पुराने भवन का है, जहां पर सुबह 6:00 बजे से ही बड़ी संख्या में लोग मोबाइल लेने के लिए पहुंच गए थे, क्योंकि आज अंतिम दिन भी था. इसके बाद 3 अक्टूबर को ही मोबाइल का वितरण होगा, लेकिन प्रशासन ने आज पहले से ही अवकाश घोषित कर रखा था. लोगों का आरोप है कि अवकाश की जानकारी उन्हें नहीं दी गई. करीब 3 घंटे इंतजार करने के बाद लोग आक्रोशित हो गए.
इसके बाद उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस मामले में अटरू के एसडीएम रामनिवास मीणा का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें भी मिली थी. इसके बाद उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक अटरू को इस संबंध में सूचना दी. छुट्टी की जानकारी पहले लोगों को दे दी गई थी, साथ ही ऑफिस में कोई मौजूद भी नहीं था और वितरण के लिए मोबाइल भी नहीं थे. वहीं, अटरू थाना अधिकारी राम लक्ष्मण गुर्जर का कहना है कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश की. सरकारी संपत्ति को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है, लोग केवल हंगामा कर रहे थे, जिन्हें शांत करवा दिया गया था.