अंता (बारां). जिले में पंचायत समितियों के सरपंच और वार्ड पंच की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. यह लॉटरी पंचायती राज चुनाव की तैयारियों के मध्यनजर बुधवार को मिनी सचिवालय सभागार भवन में किशनगंज और शाहाबाद पंचायत समितियों के सरपंच और वार्ड पंच की निकाली गई.
किशनगंज पंचायत समिति में 39 ग्राम पंचायतों की, शाहबाद पंचायत की 36 ग्राम पंचायतों के सरपंचों और वार्ड पंचो की लॉटरी निकाली गई. बता दें कि लॉटरी निकालने की प्रक्रिया के दौरान कई गणमान्य लोग मौजूद रहे, इसमें जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र सिंह राव समेत अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहम्मद अबूबक्र, किशनगंज और शाहबाद के प्रशासनिक अधिकारी विधायक निर्मला सहरिया प्रधान समेत कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
पढ़ेंः बारां: न्यायालय परिसर में हार्ट अटैक से व्यक्ति की मौत
जानकारी के अनुसार 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक लॉटरी निकालने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं. गुरुवार 19 दिसंबर को लॉटरी नहीं निकाली जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र सिंह राव ने बताया कि, 22 दिसंबर को प्रधान, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों की लॉटरी निकाली जाएगी. प्रतिदिन लॉटरी निकालने के दौरान क्षेत्र के विधायक भी उपस्थित रहेंगे. प्रतिदिन 2 पंचायत समितियों की लॉटरी निकाली जाएगी.