बारां. खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन ने जिला परिषद के वार्ड नंबर 24 से जिला परिषद सदस्य के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. उर्मिला जैन के नामांकन भरने के बाद जिले में लोग उन्हें कांग्रेस पार्टी का जिला प्रमुख का दावेदार भी मान रहे हैं. पंचायतीराज चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों (Rajasthan Panchayat Election 2021) के नामांकन दाखिल करने का गुरुवार को अंतिम दिन था.
पंचायत राज चुनावों के लिए नामांकन के आखिरी दिन गुरुवार को मंत्री प्रमोद जैन भाया (Mining Minister Pramod Jain Bhaya news) की पत्नी उर्मिला जैन जिला निर्वाचन कार्यालय पहुंचीं और अपना नामांकन दाखिल किया.
पढ़ें- Resentment Over Ticket In Kota Congress: नाराज देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीना ने दिया इस्तीफा
इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझ पर आस्था जताकर टिकट दिया है. मैं पार्टी की आभारी हूं. मैं जब से बारां में बहू बन कर आई हूं. लोगों की सेवा करती आईं हूं. चाहे जीव दया हो या फिर मानव दया. सभी को साथ लेकर जिले का विकास कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले के विकास के मुद्दे को लेकर हम लोगों के बीच जाएंगे. हमारे सारे प्रत्याशी इस चुनाव में विजयी होंगे. जिला प्रमुख की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि यह आलाकमान तय करेगा कि जिला प्रमुख कौन होगा. मुझे पार्टी से सिर्फ चुनाव लड़ने का आदेश मिला है. जिसकी मैं पालना कर रही हूं.