छबड़ा (बारां). सरकारी भर्तियों में चार फीसदी आरक्षण बैकलॉग देने की मांग को लेकर गुर्जर समाज का सोमवार को छबड़ा में चक्काजाम व महापड़ाव जारी रहा. इसके साथ ही आरक्षण संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष के नेतृव में अंबेडकर सर्किल पर गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों की ओर से टायर जलाकर विरोध-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई. इस मौके पर गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के चक्काजाम को लेकर पुलिस व प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहा.
इस दौरान बारां एएसपी विजय स्वर्णकार छबड़ा में डेरा डाले हुए उपस्थित रहे और सैकड़ों की तादाद में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. समिति के जिला अध्यक्ष रामकल्याण व युवा नेता गिरराज गुर्जर व पूर्व प्रधान मान सिंह धनोरिया ने कहा कि सरकार अगर हमारी चार फीसदी आरक्षण की मांग व बैकलॉग को अगर नहीं स्वीकृत किया तो आगामी दिनों में रेलवे ट्रैक पर उनकी ओर से जाम व जयपुर में कूच करेंगे.
इसी के तहत प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार हमें 2013 से 2020 तक सरकारी भर्ती में चार फीसदी आरक्षण व बैकलॉग का लाभ नहीं दे रही है जबकि सरकार की ओर से पूर्व में हमसे वादा किया गया था. दूसरी ओर धरना स्थल से कुछ युवा उठकर नारेबाजी कर सड़क पर उतर गए हैं, जिन्हें पुलिस की ओर से समझाकर भेज दिया गया.
पढ़ें: चूरू: नामांकन का अंतिम दिन, कलेक्ट्रेट में समर्थकों के साथ पहुंचे प्रत्याशी
यह प्रदर्शन लगभग 4 से 5 घंटे तक चला, जिसमें गुर्जर समाज के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. वहीं, समिति के जिला अध्यक्ष रामकल्याण व युवा नेता गिरराज गुर्जर व पूर्व प्रधान मान सिंह धनोरिया ने कहा कि सरकार अगर हमारी चार फीसदी आरक्षण की मांग व बैकलॉग को नहीं स्वीकृत किया तो आगामी दिनों में रेलवे ट्रैक पर जाम व जयपुर में कूच किया जाएगा.