अंता (बारां). क्षेत्र में बुधवार को एक महिला ने अस्पताल के बाहर सुलभ कॉम्प्लेक्स में एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है. बताया जा रहा है कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. वहीं डिलीवरी होने के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
महिला के पति मोनू मेघवाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी को अंता अस्पताल दिखाने ला रहा था. ऐसे में अस्पताल पहुंचने से पहले ही बाहर स्थित सुलभ कॉम्प्लेक्स में उसकी डिलेवरी हो गई. बाद में महिला को अंता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ बताए गए है.
पढ़ें- CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश
बता दें कि महिला की यह पहली डिलीवरी हुई है. महिला एक अत्यंत ही निर्धन परिवार से है, जिसका पति एक चाय की होटल पर काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है. लेकिन अब चिकित्सकों की देखरेख में महिला और उसके बच्चे को रखा गया है.