अंता (बारां). जिले में अवैध मादक पदार्थो की तश्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते पुलिस ने सोमवार को नेशनल हाईवे 27 पर बुलेट से गांजा ले जाते हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया. साथ ही इनके कब्जे से 9 किलो गांजा भी बरामद किया गया.
डीएसटी प्रभारी सब इंस्पेक्टर अब्दुल मजीद ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि के निर्देश पर चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत नेशनल हाइवे 27 पर बाइक सवार ईश्वरपुरा निवासी दिनेश उर्फ शूटर और ब्रह्मपुरी अंता निवासी गोलू उर्फ हेमन्त धाकड़ को 9 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंःएक वर्ष से ताले में कैद अंता का सुलभ शौचालय, उद्घाटन से पूर्व ही असामाजिक तत्वों ने फोड़े शीशे
वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों युवकों ने बाइक को घुमाने की कोशिश की. जिससे शक होने पर पुलिस ने दोनों से पूछताछ कर तलाशी ली, तो इनके पास से 9 किलो गांजा मिला. बता दें कि पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल परशुराम ,कांस्टेबल हरीश भाटी, पवन कुमार और कृष्ण कुमार शामिल है.वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.