बारां. जिले के अंता में नशीले मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है. पुलिस ने 10 किलो गांजा सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
थानाधिकारी उमेश मेनारिया ने बताया कि कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों में नशीले मादक पदार्थो के बिक्री होने की शिकायत पर पुलिस की ओर से 2 दिनों से धरपकड़ अभियान चलाया गया. जिसमें 2 अलग-अलग जगहों से 10 किलो गांजा पकड़ा गया. साथ ही गांजा बेचने के आरोप में 2 युवक सुल्तानपुर निवासी शेरू उर्फ साबिर तथा शाहरुख को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से इस धंधे में जुड़े अन्य लोगों के बारे में छानबीन की जा रही है.
बता दें कि पुलिस प्रशासन के ढीले रवैये के चलते लंबे समय से कस्बे सहित आसपास के गांवों में नशीले मादक पदार्थों की खुले आम बिक्री चल रही है. जिसकी गिरफ्त में आने से भावी पीढ़ी पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. कस्बे सहित गांवों में कई जगहों पर गांजा खुले आम बेचा जा रहा है. जिसके कारण दिनों दिन युवा पीढ़ी इसकी गिरफ्त में आ रही है, और अपना भविष्य बर्बाद करने पर तुली हुई है.
पढ़ें- जयपुर : आपसी विवाद में बदमाश ने मारी युवक को गोली, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण इस धंधे में लिप्त लोगों के दिनों दिन हौसले बुलंद हो रहे हैं. ऐसे में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि सबरवाल के निर्देश पर नशीले मादक पदार्थों पर अंकुश लगाने को लेकर स्थानीय पुलिस की ओर से 2 दिनों से अभियान चलाया गया. जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.