अंता (बारां). कस्बे में आयोजित जिला स्तरीय राजस्व क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान शनिवार की रात अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कस्बे के ITI भवन में हुए इस कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अथिति नरेंद्र मीणा उपखंड अधिकारी छीपाबड़ौद ने किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अंता उपखंड अधिकारी गोवर्धनलाल मीणा ने की. वहीं, विशिष्ट अतिथि के रूप में तहसीलदार छीपाबड़ौद पन्नालाल वर्मा, अंता तहसीलदार नवनंद सिंह और नायब तहसीलदार अंता फूलचंद कश्यप मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- क्षमता से अधिक पानी भरने के कारण बांडी नदी पर बने धोरे टूटे, नदी में मिला प्रदूषित पानी
कवि सम्मेलन की शुरुआत बारां की कवियत्री उषा शर्मा ने सरस्वती वंदना से की. इस दौरान हास्य कवि कमलेश केकड़ी ने अपनी रचनाओं से सभी श्रोताओं को लोटपोट कर दिया. इसके अलावा धुलेट से आए ओज रस के कवि ने अपनी रचना सुनाकर भारत माता की जय कार लगाने को मजबूर कर दिया.
अल्हड़ राजस्थानी गीतों की कवियत्री कमलेश कोकिला ने जब अपनी प्रस्तुति दी, तो श्रोता झूम उठे और नाचने को मजबूर हो गए. काव्य पाठ के क्रम को कोटा के युवा कवि लोकेश मृदुल ने ऊंचाइयां देते हुए नौजवानों की धड़कने बढ़ा दी. हास्य व्यंग के कवि कानूनगो दिनेश मालव ने अपने तीखे व्यंगो से लोगों की खूब वाह-वाही लूटी.
यह भी पढे़ं- करौलीः निःशुल्क दवा योजना के कंप्यूटर ऑपरेटरों का धरना 7वें दिन भी जारी, सरकार के खिलाफ जताया रोष
कवियत्री उषा शर्मा ने श्रृंगार गीत पढ़कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. मंच का संचालन कर रहे हास्य कवि ओम मेरोठा ने पाश्चात्य संस्कृति पर चोट करती व्यंग रचना सुनाकर तालियां बटोरीं. कार्यक्रम के वरिष्ठ कवि ओम सोनी मधुर ने जब तिरंगे के तीन रंग भारत की शान सुनाई, तो श्रोता जोश में भारत माता का जय घोष करने लगे.