अंता (बारां). मध्य प्रदेश में चल रही झमाझम बारिश के चलते इस सीजन में पहली बार जिले की परवन और काली सिंध नदी उफान पर आ गई है. इन नदियों पर लगातार उफान चल रहा है, जिससे इन नदियों के आस पास स्थित खेत इनकी चपेट में आने से फसले पूर्ण रूप से चौपट हो गयी है.
वहीं, इन नदियों में आये उफान के नजारो का लुत्फ उठाने के लिये बड़ी संख्या में लोग नदियों के इर्द गिर्द पँहुच रहे है. ऐसे में घटना दुर्घटना को लेकर पुलिस की ओर से भी इन स्थानों पर चौकसी बढ़ाते हुए पुलिस के जवान तैनात करने पड़ रहे हैं.
पढ़ें- डूंगरपुर का सबसे बड़ा बांध सोम कमला आंबा उफान पर, 2 गेट खोले
बता दें कि राजगढ़ के पास स्थित परवन नदी के पास सीएडी का गेस्ट हाउस होने के कारण इस स्थल पर दूर दराज क्षेत्रो से पिकनिक करने परिजनों सहित यहां लोग आते है. ऐसे में इन स्थानों पर चौकसी को लेकर पुलिस के जवान लगाए गए है ताकि कोई अनहोनी नहीं हो सके.
पढ़ें- चंबल नदी में पानी की आवक तेज होने पर कोटा बैराज के खोले 2 गेट
दूसरी ओर काली सिंध नदी में आए उफान के कारण धार्मिक स्थल नागदा में नागेश्वर महादेव के कुंड पूरी तरह से डूब चुके है. इस स्थान पर रविवार को दूर दराज क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपने परिजनों के साथ यहां पिकनिक मनाने आते है, लेकिन इस बार कुंड पानी से डूब जाने के कारण यहां आने वाले लोगो को निराशा हाथ लगी है. रात से लगातार हो रही रिमझिम बारिश के कारण क्षेत्र के कई नदी नाले भी उफान पर आ गए है.