छबड़ा (बारां). स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को उस वक्त भागदौड़ करनी पड़ी, जब क्षेत्र के एक गांव में बिना परमिशन के शादी समारोह आयोजित होने एवं उसमें बड़ी संख्या के लोगों के भाग लेने की सूचना मिली. हालांकि मौके पर पहुंचने पर यह सूचना झूठी निकली.
तहसीलदार जतिन दिनकर के अनुसार मंगलवार को कोटा कंट्रोल रूम से क्षेत्र के भुवाखेड़ी गांव में एक शादी समारोह के आयोजन होने एवं उसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही एसडीएम मनीषा तिवारी के निर्देश पर वह स्वयं राजस्व विभाग की टीम के साथ बापचा थाना अधिकारी महेंद्र सिंह यादव एवं पुलिसकर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे.
पढ़ें- सीकर: कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स पर बढ़ रही भीड़, जल्द बढ़ाई जाएगी संख्या
जहां पर विवाह समारोह का आयोजन हो रहा था, वहां पर मात्र 8-10 लोग ही मौजूद थे. साथ ही दूल्हे के साथ भी कुल 11 बराती ही आए थे. सूचना झूठी तो निकली फिर भी दूल्हा दुल्हन के परिजनों को पाबंद किया है.