अंता (बारां). जिले के अंता थाने में तैनात हुसैन मोहम्मद ने हेड कांस्टेबल से एएसआई के पद पर पदोन्नत होने पर दिहाड़ी मजदूरों के बीच जाकर अपनी खुशी मनाई. इस दौरान उन्होंने नाश्ते के पैकेट वितरित किए. साथ ही दिहाड़ी मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर भी जागरूक किया.
उन्होंने दिहाड़ी मजदूरों को सचेत करते हुए बताया कि भीड़-भाड़ से दूरी बनाकर रखें. खांसते या छींकते समय रुमाल का उपयोग करे. साथ ही साबुन से अपने हाथ धोएं. इस मौके पर थानाधिकारी रूप सिंह ने भी दिहाड़ी मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सचेत किया.
पढ़ें: COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक
वहीं, पदोन्नति पर हेड कांस्टेबल हुसैन मोहम्मद के दिहाड़ी मजदूरों के साथ खुशी जाहिर करने की इस पहल की जिले कई लोगों ने प्रसंशा की है. बता दें कि अंता थाने में तीन हेड कांस्टेबल (हुसैन मोहम्मद, लाल बहादुर और मुरारी लाल) एएसआई के पद पर पदोन्नत हुए हैं.