बारां. हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के भटगांव में 21 दिसम्बर को एक वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया था. हत्यारे वृद्ध के कान की सोने की मुरकी भी चुराकर ले गए थे. मगंलवार को पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर हत्या करना कबूल लिया है.
पुलिस अधीक्षक जिला बारां राजकुमार चौधरी ने बताया कि 21 दिसम्बर को हरनावदाशाहजी थाना क्षेत्र के भटगांव में अज्ञात लोगों के द्वारा भटगांव निवासी रामदयाल पुत्र भूरालाल मीणा उम्र 50 साल की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी उसके कान की सोने की मुरकियां भी चुराकर ले गए थे. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस ने हरनावदाशाहजी इलाके के स्मैक पीने के अड्डों पर दबिश देकर करीब 2 दर्जन संदिग्धों व इस तरह के अपराधों में पूर्व में चालानशुदा अपराधियों की लिस्ट बना कर पूछताछ की गई.
पढ़ें: बुजुर्ग की हत्या का खुलासा...बेटे के प्रेम प्रसंग की सज़ा मिली बूढ़े बाप को
घटना के बाद से ही फरार चल रहे संदिग्ध रामबिलास मीणा की तलाश कर डिटेन कर उससे पूछताछ की गई. उसने बताया कि 21 दिसंबर को शाम के करीब 5 बजे करीब मैं और मेरा साथी राजु उर्फ राजेश मीणा यहां स्मैक पी रहे थे. हम दोनों ने प्लान बनाया कि रामदयाल रोजाना खेत पर भैंसे चराने आता है, आज उसके कानों की सोने की मुरकियां छीन लेंगे. मेरे पास कुल्हाडी थी व राजेश ने चाकु लिया. हम दोनों रामदयाल के खेत पर चले गए. वहां रामदयाल पर कुल्हाडी का वार कर उसे घायल कर दिया. दोनों ने मिलकर कान की मुरकी तोड़ ली. रामदयाल होश में आने पर उन्हें पहचान नहीं ले, इसे देखते हुए राजेश ने चाकू से उसकी हत्या कर दी. दोनों ने एक-एक मुरकी ली और मौके से भाग निकले.