बारां. भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूजा कपिल मिश्रा ने अपने आपत्तिजनक वायरल वीडियो से चर्चा में आए डीएसपी हीरालाल सैनी के मामले पर कांग्रेस की गहलोत सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि दोषी कोई भी हो उसे कानून सम्मत सजा मिलनी चाहिए. महिलाओं के सम्मान को लेकर गहलोत सरकार को कटघरे मे खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि आज राजस्थान मे कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में लगे हैं. उनके राज में महिलाओं की इज्ज़त को तार तार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा सड़कों पर उतरकर इसका विरोध करेगा.
गौरतलब है कि पंचायतराज चुनावों को देखते हुए भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एक बैठक को सम्बोधित करने बारां पहुंची थीं. यहां कार्यक्रम स्थल धर्मादा धर्मशाला में महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष राजेश हाड़ा के नेतृत्व में उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष जगदीश मीणा, पूर्व जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश विजय, संजय झाम्बा, ताराचंद गूर्जर, महिला मोर्चा की संभाग प्रभारी अनुसूइया गोस्वामी आदि रहीं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय जनता महिला मोर्चा हर जगह संख्यात्मक बैठक कर रही है जिसमें कोटा संभाग की जिम्मेदारी मुझे दी गई है. इसलिए संगठन को मजबूत करने, संगठन की बहनों से मिलने व उनका होसला बढ़ाने के लिए मैं यहां आई हूं.