ETV Bharat / state

राशन डीलरों की शिकायत पर नायब तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण, मिली अनियमितताएं

बारां के छबड़ा में डीलरों द्वारा घर-घर राशन ना पहुंचाने की शिकायत पर नायब तहसीलगार ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर तहसीलदार ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

बारां छबड़ा न्यूज, baran chabra news
नायब तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 6:46 PM IST

छबड़ा (बारां). सरकार द्वारा राशन डीलरों को प्रत्येक उपभोक्ता के घर-घर राशन सामग्री पहुंचाने के जारी निर्देशों के बावजूद भी डीलरों द्वारा गेंहू नहीं भेजे जाने के मामले सामने आए हैं.इस के तहत छबड़ा नायब तहसीलदार ने राशन की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया.

नायब तहसीलदार जतिन दिनकर तहसील कार्मिकों की टीम के साथ जैसे ही राशन डीलरों की दुकान पर पहुंचे, तो डीलरों में हड़कंप मच गया. टीम ने प्रत्येक डीलरों की दुकानों पर बारीकी से निरीक्षण करते हुए स्टॉक और वितरण रजिस्टर सहित अप्रैल और मई के गेंहू वितरण का भी निरीक्षण किया.

नायब तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण

कुछ दुकानों पर अधिक मात्रा में गेंहू का स्टॉक पाया गया, तो कुछ डीलरों की दुकानें बन्द मिलने पर उनको नोटिस थमाए गए. जिन डीलरों की लगातार शिकायते मिल रही थी उनको तुरन्त वार्डों में और घर-घर गेंहू सप्लाई करने के निर्देश जारी किए गए.

पढ़ें: अजमेर: लॉकडाउन 2.0 में कृषि उपज मंडियों को राहत देने का फैसला

वहीं इस दौरान खाद्य रसद विभाग की लापरवाही भी सामने आई जब एक गेंहू से भरा ट्रक छबड़ा भेजने पर नायब तहसीलदार ने ट्रक को रोक बिल और बिल्टी चेक किये तो पता चला कि जिन डीलरों को विभाग द्वारा निलम्बन किया गया, विभाग द्वारा उन्ही डीलरों के नाम गेंहू और बिल बिल्टी भेजी गई है.

पढ़ें: गायक भानु प्रताप सिंह ने किया कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया, गाया ये गाना...

तहसीलदार ने तत्काल जिला रसद अधिकारी को मामले से अवगत कराया तो विभाग अपनी गलती स्वीकार करते नजर आया. आनन-फानन में आर आई उक्त ट्रक में भेजे गए गेहूं को अटेचमेंट डीलरों के नाम उतारने की बात कहता रहा, मगर अटेचमेंट डीलरों ने भी मई का गेहूं पहले ही आ जाने की बात बात गेहूं उतारने से मना कर दिया था.

दूसरी ओर तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापत ने बताया कि जो भी डीलर सरकार के निर्देश मुताबिक उपभोक्ताओं को घर घर राशन नहीं पहुचाएगा, उनके लाइसेंस निलंबित कर डीलरों की गिरफ्तारियां की जाएगी.

छबड़ा (बारां). सरकार द्वारा राशन डीलरों को प्रत्येक उपभोक्ता के घर-घर राशन सामग्री पहुंचाने के जारी निर्देशों के बावजूद भी डीलरों द्वारा गेंहू नहीं भेजे जाने के मामले सामने आए हैं.इस के तहत छबड़ा नायब तहसीलदार ने राशन की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया.

नायब तहसीलदार जतिन दिनकर तहसील कार्मिकों की टीम के साथ जैसे ही राशन डीलरों की दुकान पर पहुंचे, तो डीलरों में हड़कंप मच गया. टीम ने प्रत्येक डीलरों की दुकानों पर बारीकी से निरीक्षण करते हुए स्टॉक और वितरण रजिस्टर सहित अप्रैल और मई के गेंहू वितरण का भी निरीक्षण किया.

नायब तहसीलदार ने किया औचक निरीक्षण

कुछ दुकानों पर अधिक मात्रा में गेंहू का स्टॉक पाया गया, तो कुछ डीलरों की दुकानें बन्द मिलने पर उनको नोटिस थमाए गए. जिन डीलरों की लगातार शिकायते मिल रही थी उनको तुरन्त वार्डों में और घर-घर गेंहू सप्लाई करने के निर्देश जारी किए गए.

पढ़ें: अजमेर: लॉकडाउन 2.0 में कृषि उपज मंडियों को राहत देने का फैसला

वहीं इस दौरान खाद्य रसद विभाग की लापरवाही भी सामने आई जब एक गेंहू से भरा ट्रक छबड़ा भेजने पर नायब तहसीलदार ने ट्रक को रोक बिल और बिल्टी चेक किये तो पता चला कि जिन डीलरों को विभाग द्वारा निलम्बन किया गया, विभाग द्वारा उन्ही डीलरों के नाम गेंहू और बिल बिल्टी भेजी गई है.

पढ़ें: गायक भानु प्रताप सिंह ने किया कोरोना वॉरियर्स का शुक्रिया, गाया ये गाना...

तहसीलदार ने तत्काल जिला रसद अधिकारी को मामले से अवगत कराया तो विभाग अपनी गलती स्वीकार करते नजर आया. आनन-फानन में आर आई उक्त ट्रक में भेजे गए गेहूं को अटेचमेंट डीलरों के नाम उतारने की बात कहता रहा, मगर अटेचमेंट डीलरों ने भी मई का गेहूं पहले ही आ जाने की बात बात गेहूं उतारने से मना कर दिया था.

दूसरी ओर तहसीलदार दिलीप सिंह प्रजापत ने बताया कि जो भी डीलर सरकार के निर्देश मुताबिक उपभोक्ताओं को घर घर राशन नहीं पहुचाएगा, उनके लाइसेंस निलंबित कर डीलरों की गिरफ्तारियां की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.