अंता (बारां). नगर पालिका चुनाव के नामांकन को लेकर शुक्रवार को अंतिम दिन एसडीओ कार्यालय में काफी चहल पहल रही. दिन भर नामांकन स्थल पर भीड़ जुटी रही. हालांकि, कोरोना गाइड लाइन की पालना को लेकर प्रशासन मुस्तेद नजर आया. इसके लिये पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. नामांकन के दौरान सिर्फ एक समर्थक को ही प्रवेश दिया गया.
उपखण्ड अधिकारी रजत विजयवर्गीय ने बताया की नामांकन भरने का सिलसिला 23 नवम्बर से शुरू हुआ था. ऐसे में अंतिम दिन शुक्रवार तक कुल 192 नामांकन दाखिल किये गए. 3 दिसंबर को नाम वापिस लेने के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे. वहीं, 11 दिसंबर को चुनाव सम्पन्न करवाये जाएंगे. इसके लिए पूरी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है.
यह भी पढ़ेंः पूनिया का गहलोत पर जुबानी हमला, कहा- हर मोर्चे पर विफल सरकार अपने बोझ और कर्मों से गिरेगी
दूसरी ओर नामांकन के दौरान अंतिम समय में भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी किए जाने के बाद पार्टी से टिकट मिलने की उम्मीद में आस लगाए बैठे उम्मीदवारों के चेहरों पर मायूसी नजर आयी.