अटरू (बारां). जिले के अटरू कस्बे के पास गुरुवार को अवैध बजरी खनन के दौरान बड़ा हादसा हुआ. हादसे में पार्वती नदी किनारे के बजरी खनन के दौरान बजरी खदान ढहने से 7 मजदूर दब गए, जिसमें 4 मजदूरों की मौत हो गई. वहीं, 3 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बारां रेफर किया गया है.
बता दें कि बारां जिले के अटरू कस्बे के पास से गुजर रहे पार्वती नदी में अवैध खनन का काम जोरों से चलता है. गुरुवार को भी कुछ मजदूर नदी के तलहटी में बने खाइयों में बजरी का खनन कर रहे थे. इसी दौरान ऊपर मौजूद मिट्टी और बजरी का बड़ा हिस्सा इन मजदूरों पर गिर गया.
पढ़ें- अजमेरः करंट की चपेट में आने से दो सगे भाई झुलसे, एक की मौत
बताया जा रहा है कि हादसे के समय मौके पर करीब 12 मजदूर काम कर रहे थे, जिनके दबने की आशंका जताई जा रही है. हादसे की खबर मिलते ही प्रशासन और आसपास के लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया. वहीं, अब तक बजरी के खदान में दबे 4 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं. 3 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में अटरू चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया, जहां से उन्हें बारां रेफर कर दिया गया. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है.