बारां. विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से लेकर अब तक करीब ढाई माह का समय गुजर चुका है. आचार संहिता भी खत्म हो चुकी है, लेकिन लोगों का इंतजार अभी तक खत्म नहीं हुआ है. नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय ने कहा कि नगर परिषद से पट्टे लेने के लिए जिन्होंने 9 अक्टूबर से पहले फाइलें लगाई थी, उनमें से 8 अक्टूबर तक के ही पट्टे जारी हो पाए थे, बचे हुए पट्टे विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के चलते अटक गए थे. नगर परिषद में करीब 110 फाइलें ऐसी हैं जो पट्टा जारी करने की स्थिति में हैं. करीब 150 पट्टों की फाइल प्रक्रियाधीन हैं, लेकिन अभी तक इनका निस्तारण नहीं हो पाया है.
नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय ने कहा कि पट्टे जारी करने के लिए अभी तक नगर परिषद को प्रदेश की नई सरकार से कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं. इसके कारण पट्टों का काम अटका हुआ है. पूर्व प्रदेश सरकार के समय प्रशासन शहरों के संग अभियान में दिए जाने वाले पट्टों पर पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो लगा होने के कारण भी नगर परिषद असमंजस की स्थिति में है, कि नए जारी होने वाले पट्टों का प्रारूप कैसा होगा.
नगर परिषद आयुक्त ने कहा कि अंतिम प्रक्रिया तक पहुंचे पट्टों व प्रक्रियाधीन पट्टों को जारी करने के लिए परिषद को स्वायत्त शासन विभाग की ओर से अभी तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिले हैं. पट्टे जारी करने का कार्य प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देश मिलने के बाद ही किए जाएंगे.