शाहबाद (बारां). जिले के शाहबाद अंचल क्षेत्र के राजस्थान-मध्य प्रदेश बॉर्डर सीमा पर खांसी चौकसी बढ़ा दी गई है. राजस्थान का यह इलाका मध्य प्रदेश सीमा से सटा हुआ क्षेत्र है. सीमा पर अन्य राज्यों से कोई बाहर का व्यक्ति राजस्थान में प्रवेश ना ले, इसके लिए अस्थाई चौकी बनाई गई है.
गुरुवार को जिला कलेक्टर इंद्र राव और कोटा संभागीय आयुक्त कैलाश मीणा ने क्षेत्र का दौरा किया और क्षेत्र के हालातों का जायजा लिया. इस दौरान कलेक्टर इंद्र राव ने पुलिसकर्मियों को चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए. साथ ही कलेक्टर ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
यह भी पढ़ेंः जालोर: बेंगलुरु से राजस्थान आ रहे युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
क्वॉरेंटाइन सेंटरों का लिया जायजा
शाहबाद आदिवासी अंचल क्षेत्र में कोरोना जैसी महामारी से बचाव को लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. इन सेंटरों पर बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों क्वॉरेंटाइन किया गया है. प्रवासी मजदूरों को हर तरह की सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. चिकित्सा विभाग पुलिस प्रशासन को सुविधाओं को मुस्तैदी से बनाए रखने के निर्देश दिए. साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटर में रुके प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंस का पालन करवाने को कहा. संभागीय आयुक्त ने बताया कि लोगों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत नहीं है. इसका बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है.