बारां. नगर परिषद में शुक्रवार को कोटा एसीबी टीम ने (Kota ACB raid in Baran Municipal Council) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्र शील के नेतृत्व में छापा मारा है. टीम ने कार्रवाई करते हुए कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया है. वहीं अचानक हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया. कर्मचारी और अधिकारी फाइलों को इधर-उधर करते नजर आए. धीरे-धीरे नगर परिषद में लोगों की भीड़ जमा हो गई.
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ठाकुर चंद्र शील ने बताया कि नगर परिषद के दैनिक कार्यों जैसे पार्कों का रखरखाव, कायन हाउस का रखरखाव, कचरा संग्रहन समेत कई सारी अनियमितताओं के संबंध में कोटा एसीबी में परिवाद दर्ज हैं. परिवाद के संबंध में शुक्रवार को मौका निरीक्षण करके विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता संबंधी मौका रिपोर्ट देखी जा रही है.
पढ़ें.Action of Kota ACB : ई-मित्र संचालक को 9 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
इन कार्यों से संबंधित दस्तावेजों को कब्जे में लेने के लिए कार्रवाई की गई है. परिवाद में व्यक्ति विशेष पर भी आरोप है. नगर परिषद आयुक्त समेत जनप्रतिनिधियों व अन्य लोगों के खिलाफ परिवाद हैं. एसीबी टीम की जांच के बाद मामले का खुलासा होने की संभावना है.